मंडल कारा में “ज्ञान का उपहार” के साथ कार्यक्रम का समापन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मंडल कारा औरंगाबाद में विश्व शांति दूत एवं लेखक डॉक्टर प्रेम रावत का “शांति का संदेश” वीडियो कार्यक्रम विगत 5 दिसम्बर 2025 से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक महिला और पुरुष बंदी प्रेम रावत के शांति शिक्षा प्रोग्राम से लाभान्वित हुए। सभी ने अपने अंदर की शांति को महसूस किया। कार्यक्रम का समापन “ज्ञान का उपहार” के साथ किया गया। इसका उद्देश्य मनुष्य में सुधार, आंतरिक शांति, खुद को जानना, आत्मज्ञान एवं अपनी बुनियाद को मजबूत करना है।

कार्यक्रम का संचालन कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार, उपाधीक्षक सरोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। बेहतर सहयोग के लिए राज विद्या केंद्र दिल्ली के द्वारा कारा अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को धन्यवाद पत्र दिया गया। राज विद्या केंद्र, दिल्ली की ओर से इस तरह के कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में मानवीय उत्थान के लिए उपलब्ध करायी जाती है। जैसे जेलों में, यूनीवर्सिटी, सरकारी, ग़ैर सरकारी संसाधनों में भी कराई जाती है, यहां तक कि हर वर्ग तक पहुंचाई जाती है।

राज विद्या केंद्र, औरंगाबाद के तत्वधान में प्रेम रावत के द्वारा मानवता एवं शांति का संदेश का अभियान पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। राज विद्या केंद्र पटना से र्ई राजेश सिंह एवं शंकर कुमार के सहयोग से एक सफल आयोजन रहा।

स्थानीय टीम से सुनील कुमार धीरज, पूजा कुमारी, दीपक कुमार गुप्ता, बीरेन्द्र कुमार, बृजेश सिंह, गौतम कुमार, रोहित कुमार, ज्योति कुमारी, रचना कुमारी, रीना कुमारी, ममता कुमारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कारा प्रशासन की ओर से राज विद्या केंद्र के सभी टीम सदस्यों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु परिधापक रामानुज ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।