अगले 5 वर्षों में बिहार के लगभग 8000 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर हो जाएंगे तैयार
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि इस वर्ष राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव पद्धति को पूरी तरह स्वच्छ तथा पारदर्शी बनाने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे। श्री प्रकाश ने आज औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान मल्टी पोस्ट ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा जो 6 रंगों के बैलेट यूनिट से जुड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान संभावित बोगस तथा दोबारा वोटिंग को रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति दोबारा वोट नहीं डाल सकेगा। विशेष कैमरा के सहारे वैसे व्यक्ति की पहचान हो जाएगी जो दोबारा वोट डालने आएगा।
पंचायती राज मंत्री ने दावा किया कि नई तकनीक का इस्तेमाल होने से चुनाव के दौरान हिंसा पर भी रोक लगाया जा सकेगा। इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण का नया रोस्टर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में बिहार के लगभग 8000 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जाएंगे और उसे क्रियाशील भी कर दिया जाएगा। विभाग द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसी के अनुसार कार्य किया जा रहा है। श्री प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में लगभग 2500 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन गया है बाकी जगह फेज वाइज और अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से काम चल रहा है। जहां निर्माण कार्य बाकी है उसे ससमय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद में जिला परिषद के पास 50 एकड़ रिक्त जमीन है जिसका विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जिस जमीन पर अतिक्रमण है वहां से अतिक्रमण हटाने और उसका बेहतर विकास हो इस पर चर्चा भी की गई है। इसके अलावा जिला परिषद की आय का स्रोत बढ़ाने और युवाओं को रोजगार देने पर भी चर्चा हुई है। मंत्री ने कहा कि जिला परिषद के जमीन का सही तरीके से इस्तेमाल हो, इसके लिए विभाग लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेगा और जिस दुकानों से आय नहीं हो रहा है उस पर भी विचार किया जाएगा।
मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, उदय कुमार सिंह, अमर उजाला, विंध्याचल सिंह, अजय कुशवाहा, भोला सिंह आदि मौजूद रहे।