नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना मे नीट छात्रा की मौत की घटना के बाद इन दिनों हर तरफ बवाल मचा है और लगातार विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। ऐसे में सोमवार की शाम को मसौढ़ी में आर्यभट्ट चेतना मंच की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया, जहाँ इस घटना की न्यायिक और सीबीआई जांच की मांग की है। यह मार्च मंडप से तारेगना रेलवे स्टेशन तक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
आर्यभट्ट चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील गावस्कर ने प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार की छवि बचाने के लिए ऐसा कर रहा है। प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, इस घटना में शामिल लोग हॉस्टल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म साबित होने के बावजूद प्रशासन ने केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में कई अन्य लोग शामिल हैं।
दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग है। प्रशासन अन्य दोषियों की गिरफ्तारी से बचा रहा है। पीड़ित परिवार के लिए न्याय और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। गौरतलब है की छात्रा की मौत के बाद से विभिन्न राजनीतिक दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग उठा रहे हैं।
कैंडल मार्च के आयोजन में मृत्युंजय पांडे, आशीष देव, मुन्ना पासवान, संतोष कुमार अनमोल, सुनील सम्राट, अभिमन्यु पटेल, मुकेश पासवान, अमित कुमार समेत सैकड़ों छात्राएं भी शामिल रहे।