नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना-गया रेलखंड के डुमरी जंक्शन पर सोमवार की सुबह तकरीबन 7 बजे दानापुर रेल मंडल ने सोमवार को पूर्व निर्धारित टिकट चेकिंग स्पेशल ड्राईव के अंतर्गत ‘विशेष लाल गाड़ी’ से टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम में जिसका नेतृत्व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें सहायक वाणिज्य अधिकारी सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवान उपस्थित रहे।
चेकिंग अभियान जहाँ पटना-गया रेलखंड पर आने एवं जाने वाली छह जोडी ट्रेनों की गहन जांच की गई. जिसमें प्रीमियम और मेल एक्सप्रेस के साथ-साथ पेसेंजर ट्रेनों को भी चेक किया गया. साथ ही बिना टिकट/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए 435 यात्री पकड़े गए. जिनसे नियमानुसार 1,28,510 दंड की राशि वसूल की गयी. विभिन्न स्टेशनों पर किलाबंदी जांचकर बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने के लिए जागरूक किया गया, ताकि रेलवे राजस्व में वृद्धि हो सके और भविष्य में रेल यात्रियों को असुविधा न हो।
टिकट चेकिंग अभियान के दौरान तकरीबन 435 लोगों को बिना टिकट और अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुबह 7:00 से लेकर 1:30 बजे दोपहर तक पटना गया रूट की गाड़ी नंबर 63243, 63244, 63245, 63246, 63247, एवं इंटरसिटी ट्रेन में जांच की गई है। बहरहाल डुमरी जंक्शन पर सुबह 7:00 से ही चल रहे टिकट चेकिंग अभियान के बीच यात्रियों के बीच हड़कंप मची रही भागम भाग का माहौल देखा गया बेटिकट यात्री भागते हुए दिखे।