एसएफसी की समीक्षा बैठक में जिला प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने दिए निर्देश
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के जिला कार्यालय में मंगलवार को सहायक गोदाम प्रबंधकों की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभुकों को अनाज की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोदामों से अनाज उठाव और उसे पीडीएस दुकानों तक पहुंचाने की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में निर्धारित तिथि 20 जनवरी से दो दिन पूर्व 18 जनवरी तक जनवरी माह के लिए कुल एक लाख 89 हजार क्विंटल अनाज का शत प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत करीब एक लाख 54 हजार क्विंटल, मध्याह्न भोजन योजना के लिए करीब 15 हजार क्विंटल तथा आंगनबाड़ी के लिए लगभग 19 हजार 400 क्विंटल अनाज शामिल है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने सभी प्रखंडों के सहायक गोदाम प्रबंधकों को निर्देश दिया कि जनवरी 2026 और इसके बाद भी राशन वितरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पीडीएस और अन्य योजनाओं के अंतर्गत अनाज उठाव में जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पहले आया, पहले निकला की व्यवस्था का सख्ती से पालन किया जाए।
बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि लाभुकों को अच्छी गुणवत्ता का अनाज उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को सतत रूप से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि सरकार का लक्ष्य है कि गरीब परिवारों को समय पर राशन मिले और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
समीक्षा बैठक में यह भी कहा गया कि सभी परिवहनकर्ताओं और राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि गया जिले के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभुकों के साथ-साथ स्कूली छात्रों और आंगनबाड़ी से जुड़े लाभुक बच्चों को हर महीने की शुरुआती तिथियों से ही राशन उपलब्ध हो सके।