नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मसौढी पुलिस को तिन अलग-अलग जगहों से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां पर बढई टोला से विदेशी शराब, लखीबाग से महुआ फूल और मालिकाना से स्मैक और गांजा बरामद की गई है।
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बताया कि गंगाचक मलिकाना रेलवे गुमटी के पास बाला मिस्त्री पे स्व अगामी मिस्त्री के द्वारा अपने गुमटी में अवैध रूप से गांजा एवं स्मैक बेच रहा था, उक्त सूचना के सत्यापन कर गुमटी के पास पहुँची जहाँ गुमटी की तालाशी लिये तो उक्त गुम्टी में 323 ग्राम गांजा एवं 1.03 ग्राम स्मैक / ब्राउन सुगर बरामद हुआ।
वहीं दुसरी छापेमारी थाना क्षेत्र के लखीबाग स्थित एक खपरैलनुमा गोदाम में शराब निर्माण हेतु महुआ का भंडारण करके रखे हुए था, उक्त सूचना के सत्यापन में मसौढ़ी थाना में पदस्थापित पुअनि कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, श्रवण कुमार मंडल, रौशन कुमार, नवीन कुमार सअनि अरूण कुमार दल-बल के साथ छापेमारी की इसके उपरांत उक्त गोदाम का विधिवत तलाशी ली गयी तो गोदाम से कुल 39 बोरा (प्रत्येक बोरा 50 किग्रा) महुआ, वजन 1950 किग्रा बरामद हुआ है।
मौके पर भीम कुमार पिता जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर बताया कि यह अवैध महुआ फूल प्रेम गुप्ता का है इसका भंडारण और बिक्री करता है। तिसरी छापेमारी रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमर कुमार एवं अजय कुमार दोनों पे आनंदी प्रसाद यादव, सा-बढई टोला थाना मसौढ़ी, अपने घर में अवैध रूप से अग्रजी शराब का भंडारण किये हुए है।
पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के द्वारा घेराबंदी कर छापामारी किया गया तो अमर कुमार एवं अजय कुमार घर उपस्थित पाये गये। उनके घर की तलाशी लिये जाने पर घर में रखे एक बैंग से 750 एमएल का 07 बोतल मैजिक मोमेंट कम्पनी का एवं 01 बोतल रॉयल स्टेग कम्पनी का 750 एमएल, कुल मात्रा 6 ली बरामद हुआ है।