जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज औरंगाबाद जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी के द्वारा में सम्राट अशोक भवन, औरंगाबाद में संपन्न हुआ।

आयोजन के अंतर्गत पेंटिंग, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के युवाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं को यातायात नियमों, सुरक्षित वाहन संचालन तथा सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
प्रतियोगिताओं में पेंटिंग प्रतियोगिता में 43, रंगोली प्रतियोगिता में 37 तथा क्विज प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इस प्रकार कुल 127 प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित विषयों पर रचनात्मक, संदेशपरक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनके माध्यम से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात संकेतों के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर प्रभावी संदेश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है तथा ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक सोच एवं जिम्मेदार नागरिकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सड़क सुरक्षा से जुड़े अभियानों में सक्रिय सहभागिता की अपील की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से उपस्थित जनसमूह में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।