छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों से मचाया धमाल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। आज सासाराम के आकाशवाणी रोड पुलिस-लाइन स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के परिसर में त्रिदिवसीय सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव समारोह राजमताज का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्रबंधक ई संजय त्रिपाठी, प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षक कृष्णकांत पांडेय, उमाशंकर पाठक, शीतल सिन्हा और सुषमा पांडे के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ई संजय त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और छात्रों के समग्र विकास करते हुए, विद्यालय की विविधता को बढ़ावा देते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर टीम वर्क और नेतृत्व की आवश्यकता होती है, जिससे छात्रों के अंदर टीम वर्क और नेतृत्व करने का कौशल विकसित करने में मदद मिलती है। इस आयोजन के प्रथम दिन जूनियर छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों से धमाल मचाया।

वरीय शिक्षका शीतल सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने रैंपवॉक किया जिसमें छात्राओं के परिधान के साज सज्जा की कलात्मकता और मंच पर प्रदर्शन का अनूठा अंदाज अद्भुत और रोमांचक था। एकल नृत्य में समृद्धि, सान्या, स्मृति, सामूहिक नृत्य में अदिति, श्रेया सभ्यता, सान्या, शीतल, एकल गान में समृद्धि, सामूहिक गान में माही अनुष्का, पूर्णिमा, सेजल, सृष्टि, राज, शिवानी, राजलक्ष्मी, आयुषी दुबे, रिषिका, प्रिया, कॉमेडी में अदिति, कृति, आरोही, रैंप वाक में स्मृति, रिषिका, ज्योति, आर्या, नामस्वी, सान्या, ईस्था, जया और समृद्धि ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों के प्रतिभागियों की दर्शकों ने खूब सराहना की और तालियों से उनका भरपूर उत्साहवर्धन किया।