देव स्थित रानी तालाब परिसर में प्रस्तावित सूर्य महोत्सव स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा देव सूर्य महोत्सव–2026 के सफल, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन की तैयारियों के क्रम में देव स्थित रानी तालाब परिसर में प्रस्तावित सूर्य महोत्सव स्थल का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा महोत्सव स्थल के प्रवेश एवं निकासी मार्गों, मंच निर्माण स्थल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, भीड़ प्रबंधन योजना, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता तथा आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रवेश एवं निकासी मार्गों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाए तथा पर्याप्त संकेतक (साइन बोर्ड) लगाए जाएँ, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस की तैनाती, अग्निशमन वाहन, महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक शौचालय, चलंत शौचालय, कूड़ा प्रबंधन, फायर सेफ्टी मानकों तथा सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप मंच, लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम की स्थापना कराने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक एवं सूचनात्मक स्टॉल लगाए जाएँ, ताकि आगंतुकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, स्थानीय कलाकारों एवं स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों का समयबद्ध एवं अनुशासित संचालन कराने पर बल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय देव सूर्य महोत्सव का आयोजन दिनांक 25 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक रानी तालाब, देव परिसर में किया जाएगा, जिसमें ख्यातिप्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उपसमाहर्ता रितेश कुमार यादव, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देव, अंचल अधिकारी, देव सहित संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।