दो महिला समेत कुल चार लोग हिरासत में, 11 आभूषण जब्त
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बसंत पंचमी के मौके पर धनरूआ थाना क्षेत्र के बुढ़वा महादेव स्थान गौरी शंकर मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ लगी हुई थी और इसी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले में सोने का चेन, मंगलसूत्र, जितीया चुराने वाले चोरों ने दर्जन भर महिलाओं का शिकार बनाते हुए गले का मंगलसूत्र को गायब कर दिया, हालांकि यह चोरी ज्यादा देर तक नहीं टिकी, क्योंकि जैसे ही एक महिला के सोने के चेन गले से वह निकालने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त वह पकड़ा गया, जहां आसपास के लोगों ने धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया है, इस चोर गैंग में दो महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बताया जाता है कि गया के टेहटा से स्कॉर्पियो किराए पर लेकर के धनरूआ गौरीशंकर मंदिर पहुंचे थे, पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है, जहां चोरी किया 11 आभूषण को जप्त में किया गया है जो काले रंग के बैग में सब इकट्ठा किए हुए थे। बहरहाल सोने के मंगलसूत्र और जितिया के चोरी का शिकार हुए पिडीत महिलाओं में कोरियन चौकी निवासी सरीता देवी, पति सुरज पासवान का मंगलसूत्र, सेवदहा, प्रमोद केवट, प्रिती कुमारी का जीतीया, ओरियारा के सोनी कुमारी पति नीतीश कुमार का मंगलसुत्र, काराय परशुराय के सोनमती देवी, पति चंचल प्रसाद का दुर्गा जी लॉकेट, रेणु देवी पति मंटू राम, खैरा लखना का जीतीया, सरीता देवी पति कांतु ठाकुर, शहरु का जीतीया, एवं मौसमी कुमारी पति वीर सनीश रंजन का मंगलसूत्र चोरी कर लिया था।
कई लॉकेट चैन मंगलसूत्र भी बरामद किया गया है पुलिस इसके पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने में जुटी है हालांकि अभी तक थाने में केस दर्ज नहीं किया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।