नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत कनबेहरी ग्राम स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण उक्त तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने की संभावनाओं के आकलन के उद्देश्य से किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तालाब की वर्तमान भौतिक स्थिति, जल क्षेत्र का विस्तार, तालाब तक पहुँचने हेतु उपलब्ध संपर्क पथ, प्राकृतिक सौंदर्य तथा आसपास विद्यमान आधारभूत संरचनाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया। साथ ही तालाब के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता व्यवस्था, पर्यटक सुविधाओं के विकास एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा तालाब परिसर में निर्माणाधीन सीढ़ी एवं वॉकिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया गया तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।