नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज औरंगाबाद जिले के पुरानी जीटी रोड पर रोको–टोको अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सुनंदा कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था। अभियान के दौरान विशेष रूप से उन दोपहिया वाहन चालकों को चिन्हित कर रोका गया, जो वाहन परिचालन के दौरान हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे थे।

हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले चालकों को रोककर उन्हें गेंदा फूल की माला पहनाकर जागरूकता स्वरूप सम्मानित किया गया तथा निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए। साथ ही संबंधित चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व एवं इसके लाभों के संबंध में जानकारी दी गई तथा भविष्य में सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
इस अभियान में संतोष सिंह, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, हितेश कुमार, गौरव पाण्डेय, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सहित परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहकर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करें।