नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरीया गांव में दो युवकों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र के उचैला गांव निवासी जलेश्वर सिंह के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ मंटू उम्र 35 वर्ष और तिलौथू गांव निवासी विनय कुमार प्रजापति के रूप में की है जो पूर्व में बीडीसी रह चुके थे और वर्तमान में दवा की दुकान चलाते थे।
दोनों मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में पप्पू सिंह ने दोनों को घर बुलाकर स्कॉर्पियो से आने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रूपेश के भाई चिंटू कुमार ने खुलकर पप्पू सिंह पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।