नीतीश ने कहा- बिहार देश के टॉप फाइव राज्यों में अग्रणी बनेगा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के महादलित टोला मरांची गांव में बुजुर्ग व्यक्ति सिद्धेश्वर मांझी के समक्ष झंडातोलन किया। पुनपुन के मरांची महादलित टोले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के बाद पूरे गांव की सूरत और सीरत बदल गई है, गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति सिद्धेश्वर मांझी 72 वर्षीय ने मुख्यमंत्री के समक्ष झंडतोलन किया जहां मुख्यमंत्री ने सलामी दी और राष्ट्रगान गाने के बाद सब को शुभकामना दी।
वही संबोधन में गांव में कई बुनियादी योजनाओं की घोषणा की गई है। जिसमें मराची गांव में सामुदायिक केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाने, मराची गांव को नेशनल हाईवे से जोड़ने, आहर पाईन खुदाई करने के अलावा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चार दिवारी करने की योजना की स्वीकृति देते हुए घोषणा की है। इसके अलावा महिला रोजगार योजना के तहत दो महिलाओं को स्वीकृति पत्र दिए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत चेक की राशि प्रदान किया। दो लाभुको के बीच चश्मा का वितरण किया गया और जन वितरण प्रणाली के योजना के तहत दो लड़कों को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ कई योजनाओं के तहत लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।
मौके पर सांसद संजय झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद रविंद्र सिंह समेत कई राजनीतिक हस्ती मौजूद रहे। बहरहाल इसके साथ ही पूरे गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर उत्साह देखते बन रहा था।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित हैं और प्रत्येक साल हर महादलित टोले में जाकर झंडातोलन करते हैं, इसके पीछे वजह यह है कि महादलित समाज के सबसे अंतिम पंक्ति मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। इसको लेकर पूरे जिला प्रशासन मुस्तैद रहे। बिहार को देश के टॉप फाइव राज्यों में अग्रणी करेंगे। महादलितों का भी संवैधानिक अधिकार है, इसलिए हम हर साल महादलित टोले में जाकर झंडातोलन कार्यक्रम मे शामिल होते हैं और अपने अधीनस्थ तमाम अधिकारियों मंत्रियों को भी महादलित टोले में जाकर झंडा फहराने का निर्देश दिए हैं. चारों तरफ हम काम करवा रहे हैं, विकास के विशेष कार्यक्रम चलाए गए. आवासीय विद्यालय, छात्रावास का निर्माण सब करवाया है।