बच्चों एवं युवाओं के बीच चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह–2026 के अंतर्गत जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बच्चों एवं युवाओं के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा संकेतकों एवं सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सार्वजनिक सड़कों पर लगाए जाने वाले विभिन्न यातायात संकेतक चिन्हों जैसे—स्टॉप साइन, नो पार्किंग, नो एंट्री, स्पीड लिमिट, स्कूल अहेड, ज़ेब्रा क्रॉसिंग आदि के महत्व की जानकारी दी गई तथा इनके पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के बारे में विस्तार से बताया गया।

इसके साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा सुरक्षित रूप से पैदल चलने के नियमों की भी जानकारी दी गई। संवाद एवं प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा की आदतें बचपन से ही विकसित करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे भविष्य में सुरक्षित, अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे।