जल्द ही आमजनों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा हो सकेगी उपलब्ध
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी-सह-जिला समुचित प्राधिकार, पीसी एवं पीएनडीटी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994 के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले के अंतर्गत संचालित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की अद्यतन स्थिति के संबंध में सिविल सर्जन, औरंगाबाद द्वारा जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल, औरंगाबाद के प्रसव कक्ष, रेफरल अस्पताल, नवीनगर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में पंजीकरण उपरांत शीघ्र ही अल्ट्रासाउंड सेवा प्रारंभ की जाएगी, जिससे आमजनों को अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण हेतु प्रस्तावित केंद्रों एवं नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों के आलोक में जिला स्तरीय गठित तकनीकी जांच दल द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि जिले के अंतर्गत संचालित अवैध, बिना पंजीकरण अथवा बिना निर्धारित मानकों के संचालित निजी क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजिकल जांच गृह, अल्ट्रासाउंड केंद्र आदि की नियमित जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर जांच दल गठित कर नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सरकार के अवर सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के परिसरों में सक्रिय ऐसे बिचौलियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाए, जो निजी नर्सिंग होम, निजी जांच गृह/एक्स-रे केंद्र अथवा निजी दवा प्रतिष्ठानों में इलाज, जांच एवं दवा क्रय हेतु मरीजों एवं उनके परिजनों को गुमराह करते हैं।
इसके लिए सभी प्रखंडों में छापामार दल का गठन कर औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधियों से आमजनों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित करने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा पहुंचाने के मामलों में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इसमें संलिप्त पाए जाने वाले सरकारी कर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में डॉ कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन, औरंगाबाद; डॉ अनुप कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी, एसएनसीयू, डॉ देवेश भट्ट, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ रश्मि सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ, पुष्कर अग्रवाल, लोक अभियोजक तथा मरगूब आलम, अध्यक्ष, रोटरी क्लब उपस्थित थे।