सुजाता अकादमी के स्थापना दिवस में हुए शामिल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। अध्यक्ष बिहार विधानसभा डॉ. प्रेम कुमार ने गया अंतर्गत डुंगेश्वरी पहाड़ पर निर्माणाधीन रोपवे (डोली) परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दो केबिन वाली इस डोली प्रणाली में प्रत्येक केबिन में छह-छह व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने जानकारी दी कि परियोजना का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. प्रेम कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी अप्रैल माह तक रोपवे का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके उपरांत डॉ. प्रेम कुमार डुंगेश्वरी स्थित एटीएस अकैडमी द्वारा प्राप्त बोधी हॉल में आयोजित सुजाता अकादमी के 32वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की आधारशिला होती है और सुजाता अकादमी पिछले 32 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय योगदान दे रही है। इस अवसर पर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की गई।
मौके पर प्रेम सागर, दीपू कुमार, रामपुकार सिंह, भोला कुशवाहा, नीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, मुन्ना कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, पंकज कुमार, छोटू कुमार सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।