प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के द्वारा विश्वकर्मा जयंती का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। शहर से सटे चतरा मोड़ के समीप शनिवार को प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के द्वारा विश्वकर्मा जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रगतिशील विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पकार हैं और बढ़ई समाज की पहचान मेहनत, कुशल और निर्माण से जुड़ी हुई है। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा, संगठन और आत्मसम्मान को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

जिला पार्षद पूनम देवी ने कहा कि आज के समय में बढ़ई समाज के युवाओं को पारंपरिक हुनर के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा, तकनीक और डिजाइन से भी जुड़ना चाहिए ताकि समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त बन सके। कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी समाज के उत्थान, शिक्षा और एकता के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम प्रसाद शर्मा ने की। मौके पर नीलम शर्मा, अशोक मुखिया, लवकुश आचार्य, पार्षद सदस्य सुबोध शर्मा, जिला सचिव रितेश शर्मा, कमलेश शर्मा, रामजीत शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सिकेन्द्र शर्मा, अरुण शर्मा, सुजीत, विश्वनाथ, गणेश, पप्पू, कृष्णा, हरेंद्र, अरविंद, संजय, डॉ जेके शर्मा, दीपक, अरुण आदि मौजूद रहे।