नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
रांची। कांग्रेस ने रांची संसदीय क्षेत्र से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की इकलौती सुपुत्री यशस्विनी सहाय को प्रत्याशी बनाया है। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी ।
गौरतलब है कि यशस्विनी सहाय ने लाॅ में बैचलर की डिग्री मुंबई से ली है और लाॅ में ही मास्टर की डिग्री ट्रांस्नेशनल क्राइम एंड जस्टिस, यूनाइटेड नेशनस क्राइम एंड जस्टिस रिसर्च इंस्टीट्यूट, टुरिन इटली से ली हैं। अभी वर्तमान में मुंबई फैमिली कोर्ट और मुंबई सेशन कोर्ट में अपनी सेवा दे रही हैं । साथ ही कैलाश सत्यार्थी की फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं । सुश्री सहाय मरूनालनी देशमुख एडवोकेट के साथ जुड़कर लीगल एडवाइजर के रूप में वहां भी सेवा दे रही हैं। यशस्विनी सहाय की मां रेखा सहाय फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री तथा निर्माता हैं ।