औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
इंसानियत सेवा समिति स्वस्थ जिलाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने अपने निजी राशि से विभिन्न जगहों पर बिसलेरी पानी की बोतल, नींबू, खीरा के साथ ओआरएस लिक्विड का वितरण रिक्शा चालक, ठेला चालक, आने जाने वाले राहगीरों के बीच किया। लोगों ने इसके लिए सल्लू खान को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सचमुच में इंसानियत का जो भी सीखना है तो वह सल्लू खान से ही सीखें।
जिलाध्यक्ष सल्लू खा ने बताया की लू लगने पर लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें। लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं। उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे सहित का प्रयोग करें। उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें। उस व्यक्ति को ओआरएस/नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।