औरंगाबाद/पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज बिहार के आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, जहानाबाद और नालंदा में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतदान कराया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय बिहार के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में 50% भी वोटिंग नहीं हो पाई है। यहां शाम 6 बजे तक मात्र 45% ही वोटिंग हो सकी।
वहीं पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने जमकर वोट दिया। यहां शाम 6 बजे तक सबसे अधिक 56.91% प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं बक्सर संसदीय क्षेत्र में 53.70%,
काराकाट संसदीय क्षेत्र में 53.44%,
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में 51.20%,
सासाराम में 51.00%,
आरा में 48.50%,
नालंदा संसदीय क्षेत्र में 46.50% वोटिंग हो चुकी है।