बेगूसराय, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, नवादा, कटिहार, पूर्णिया के देखें चुनाव परिणाम
पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज भाजपा, कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझानों में NDA ने फिर से बहुमत पा लिया है। I.N.D.I.A. अब पीछे हो गया है। एग्जिट पोल्स में फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया था। लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें…
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- अररिया
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-09
गिनती की राउंड-1
प्रत्याशी आगे चल रहे हैं- प्रदीप कुमार सिंह-
पार्टी- बीजेपी
कितना वोट मिला- 4201
कितने वोटों से आगे चल रहे है- 141
दूसरे स्थान पर हैं- शहनवाज आलम
वोट मिला- 4060
पार्टी- राजद
निर्वाचन क्षेत्र का नाम- बेगूसराय
निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24
गिनती का राउंड-1
नेता का नाम जो आगे चल रहा है-गिरिराज सिंह
पार्टी का नाम-भाजपा
कितने वोटों से आगे चल रहे है 3314
दूसरे स्थान पर रहने वाले नेता का नाम-अवधेश कुमार रॉय
पार्टी का नाम-सीपीआई (महागठबंधन)
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र – किशनगंज
निर्वाचन क्षेत्र संख्या – 10
गिनती का राउंड – 1
जनता दल यूनाइटेड के मास्टर मुजाहिद आलम आगे चल रहे है
कितने वोटों से आगे है – 7299
दूसरे स्थान पर कांग्रेस के डॉ जावेद आज़ाद है ।
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र – गोपालगंज
निर्वाचन क्षेत्र संख्या – 17
गिनती का राउंड – 2
जनता दल यूनाइटेड के डॉ आलोक कुमार सुमन आगे चल रहे हैं
कितने वोटों से आगे है – 4000
दूसरे स्थान पर वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल
निर्वाचन क्षेत्र का नाम –नवादा
निर्वाचन क्षेत्र संख्या – 39
गिनती का राउंड – 1
नेता का नाम – विवेक ठाकुर
पार्टी– भाजपा
आगे चल रहा है -7245
दूसरे स्थान पर रहने वाले नेता का नाम- श्रवण कुशवाहा
पार्टी का नाम – राजद
कटिहार लोकसभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती के बाद एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी को 30689 मत मिले हैं जबकि
इंडी गठबंधन के प्रत्याशी तारीक अनवर को 22449 मत मिले हैं । पहली राउंड के गिनती के बाद कुल मिलाकर 8240 मतों से दुलारचंद गोस्वामी आगे चल रहे हैं।
पूर्णिया ब्रेकिंग
एनडीए संतोष कुशवाहा आगे — 33955
निर्दलीय पप्पू यादव — 29837
संतोष कुशवाहा 4115 से आगे