औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम की अध्यक्षता में ज़िले के योजना भवन में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने थाना वार चर्चा करते हुऐ मिशन @75 के अनुरूप कांडों का ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। गश्ती को समीक्षा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रत्येक दिन इकाई से वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, पेट्रोल पंप की चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया। अवैध खनन-परिवहन के विरुद्ध सतत छापामारी करने, मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत निरंतर छापामारी करने, काण्डों का निष्पादन की समीक्षा, भूमि विवाद से संबंधित मामलों निवारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा शस्त्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडो की समीक्षा एवं अन्य विविध विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- 01 संजय कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -02 अमित कुमार, दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) आकाश कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक यातायात मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु-1), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना डॉ अनु कुमारी, जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।