औरंगाबाद/ओबरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
धान का बिचड़ा रोहणी नक्षत्र में तैयार करना शुभ माना जाता है लेकिन रोहणी नक्षत्र 8 जून को समाप्त हो गया, परंतु नहरों मे पानी नही आने से बिचड़ा तैयार नहीं हो सका जिससे किसान मायूस है। एक तरफ तीखी धूप दूसरे तरफ पानी नही आना किसानों को बेचैन कर रहा है। जल ही जीवन है जिसके लिए सरकार भी जल के प्रति सजग है। तीखी धूप से नहरों मे पानी नही आना एवं तालाब सूखने से चापाकलों का जल स्तर निचे चला गया है। चंदा रजवाहा एवं मनोरा रजवाहा नहर में सफाई का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है।
लोजपा के जिला सचिव सुरेश पासवान ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों से शीघ्रता शीघ्र नहरों की सफाई कराने के उपरांत नहर मे पानी दिलवाने की मांग की गई, परंतु अभी तक पानी नही पहुंची सका है। किसान उदय सिंह, प्रवीण सिंह, विंध्याचल सिंह, रामलगन सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया की नहरों की सफाई का कार्य धीमी गति से चल रही है जिसके कारण पानी नही छोड़ा जा रहा है।
किसानों ने आक्रोशित होकर कहा कि अगर शीघ्रता शीघ्र पानी नही छोड़ा गया तो हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सिंचाई विभाग द्वारा नहर में पानी छोड़ने से पहले साफ सफाई नही होता है, जब पानी का समय आता है तो बहाना बनाया जाता है। इस संबंध मे सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता परमेश्वर पासवान से पूछने पर बताया कि उच्च स्तरीय नहर मे लाइननिग का कार्य चल रहा है जिसके कारण विभागीय आदेश के अनुसार 15 जून तक नहरों में पानी दी जाएगी।