छपरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित दुदहीया पुल के समीप बुधवार की सुबह अपराधियों द्वारा एक वरीय वकील और उनके अधिवक्ता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई, दोनों पिता-पुत्र मार्निंग कोर्ट करने छपरा आ रहे थे। घटना के बाद अपराधी फरार हो गये, स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मेथवालिया गांव निवासी 70 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके 26 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई।
घटना की सूचना छपरा विधि मंडल पहुँचते ही वकील समुदाय दुख और आक्रोश से भर उठे। अधिवक्ताओं ने थाना चौक पर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की। छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद और महासचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सरकार से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी समेत मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को बीस-बीस लाख मुआवजा देने की मांग की है। वहीं अधिवक्ता सदन शरण, अमित रंजन, शैलेन्द्र कुमार शाही सहित अन्य ने केद्र सरकार से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की माँग की।
पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। तकनीकी शाखा द्वारा भी इस घटना के संदर्भ में जांच की जा रही है। एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त काली राय और जगदीश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है, दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच-पड़ताल की जा रही है।