पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पटना के फुलवारीशरीफ, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर इलाके में चार लोगों की हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गयी. इनमें एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है. अन्य तीन लोग मजदूरी करने वाले हैं. इनमें तीन मृतकों की पहचान हो गयी है, जबकि चौथे के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. लू की चपेट में आये एक मजदूर को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि दो-तीन पहले भी परसा बाजार इलाके में तीन लोगों की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी थी।
बिहार के बक्सर का पारा गुरुवार को 47.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे तक राहत की संभावना नहीं है. पटना व आसपास में 16 जून से बादल छाने के आसार हैं. फिलहाल पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार हैं. वहीं गर्मी की वजह से दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत गुरुवार को हो गयी. पटना में मौत की संख्या अधिक हुई है. आरा में रसोइया और राजस्व कर्मचारी की मौत हुई है. जबकि पुनपुन स्टेशन पर एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की संभावित वजह गर्मी ही मानी जा रही है।
लू के कारण सीवान मे दो, नालंदा में एक, आरा में एक, जहानाबाद में दो, नवादा में दो व रोहतास में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सीवान के बसंतपुर के एमएच नगर थाने के जलालपुर में युवक व बसंतपुर थाने के कन्हौली मे किशोरी की मौत हो गयी. वहीं, नवादा जिले के पकरीबरावां में 70 वर्षीय अधेड़ व युवक की जान चली गयी. उधर, नालंदा के परवलपुर में तेज धूप के कारण महिला बेहोश हो गयी, बाद में उसने दम तोड़ दिया।