औरंगाबाद/रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज शहर के दो जगह पर चोरी होने का मामला शुक्रवार की सुबह प्रकाश में आया है। पहला शहर के आर बी आर खेल मैदान के समीप सुधीर कुमार सौरभ के घर की है। उन्होंने रफीगंज थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि बीते रात्रि करीब 10:30 में प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सभी परिवार के साथ सो गए। सुबह उठा तो घर के दक्षिण दिशा के गेट पर गमछा बंधा हुआ था। घर के अंदर देखा तो गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे हुए पड़े थे। गोदरेज में रखे ज्वेलर्स, मंगलसूत्र, हाथ के सोने का बाला लगभग दो लाख रुपए के समान एवं 35000 नगद किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
वहीं दूसरी घटना रफीगंज शहर के ब्लॉक रोड के समीप एक फोटो स्टेट दुकान की है। मई बिगहा निवासी उमेश कुमार ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए उल्लेख किया कि बीते रात्रि 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। जब शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने आए तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का दीवार तोड़कर एवं करकट कबाड़ कर दुकान में रखे लैपटॉप, लेमिनेशन मशीन, स्टेबलाइजर तथा अन्य लगभग 3 लाख की लागत के सामान चोरी कर ली गई है। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया मामले की तहकीकात की जा रही है।