औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
प्रधान सहायकों की मासिक बैठक आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उनके कार्यो की समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सी.डब्ल्यू. जे.सी. एवं एम.जे.सी., डी.सी. विपत्र उपयोगिता प्रमाण पत्र, लोकायुक्त से संबंधित मामला, जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित मामला, लोक शिकायत, लोकसभा एवं विधान सभा से संबंधित प्रश्न, पेंशन एवं सेवांत लाभ, सामाजिक सुरक्षा एवं आर.टी.पी. एस. सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रधान सहायकों को सी.डब्ल्यू. जे.सी. एवं एम.जे.सी. के मामले को निष्पादन हेतु विधि शाखा के प्रधान सहायक से समन्वय स्थापित कर मामले को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय के सभी पंजी यथा क्रम पुस्तिका, इंडेक्स रजिस्टर, प्राप्त पत्र पंजी आदि को संधारित करने एवं लंबित पत्रों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रखंड एवं अंचल कार्यालय औरंगाबाद, देव, बारुण एवं दाउदनगर में सी.डब्ल्यू. जे.सी. संबंधित लंबित मामले की संख्या अधिक पाई गई जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा खेद प्रकट करते हुऐ इसका निष्पादन हेतु एस.ओ.एफ तैयार कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में स्थापना एवं उपसमाहर्ता सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद तथा सभी विभाग के प्रधान सहायक मौजूद रहे।