औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
तीन दिनों पूर्व अपने घर सें कोचिग जाने के लिए निकली श्रेया का शव गुरुवार की शाम रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना से लगभग 2०-3० मीटर पहले नहर से बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि इंद्रपुरी थाना से सूचना मिली कि एक लड़की का शव नहर से बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर श्रेया के स्वजनों को शव की पहचान के लिए भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंच श्रेया के स्वजनों ने शव की पहचान उसके कपड़े एवं उसके पैकेट से मिले मोबाइल नंबर से किया। नवीनगर में जैसे ही श्रेया के शव बरामद होने की सूचना मिली श्रेया के स्वजनो एवं ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण अभय सिह के घर की ओर दौड़ पड़े।
थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रेया के शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा कर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। इधर शुक्रवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में रहे ग्रामीण थाना पर पहुंच श्रेया के कातिलों को गिरफ्तार करने एवं इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय द्बारा ग्रामीणों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणो द्बारा नबीनगर-अंबा मुख्य पथ थाना मोड़ के समीप जाम करते हुए टायर जलाकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया गया। ग्रामीण वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
थानाध्यक्ष के द्बारा पुलिस अधीक्षक से ग्रामीणों को बात कराए जाने पर सड़क जाम को हटाया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर सड़क जाम एवं आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या मामले में जांच करने के लिए एफएसएल एवं डीआईओयू की टीम घटनास्थल पर आ रही है।