औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवीनगर की छात्रा श्रेया हत्याकांड में पुलिस के द्वारा अब तक कोई आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नवीनगर के अलावा पूरे औरंगाबाद जिले में आक्रोश का माहौल है। शनिवार को शाम में यह आक्रोश जिला मुख्यालय में देखने को भी मिला। जहां सैकड़ों की संख्या में जनता सड़क पर आ गई और रमेश चौक को जाम कर दिया।
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही शिवहर की सांसद लवली आनंद अपने पति पूर्व सांसद आनंद मोहन, बेटे शिवहर के विधायक चेतन आनंद और बेटी डॉ आयुषी के साथ शनिवार की रात्रि ही नवीनगर पहुंची। यहां उन्होंने मृतका के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद करने तथा उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
रविवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद लवली आनंद ने कहा है कि मृत छात्रा का पोस्टमार्टम एक अज्ञात शव के रूप में लापरवाही से किया गया है जबकि इस तरह के मामले में डॉक्टरों की टीम गठित करने के बाद पोस्टमार्टम किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को हल्के में ले रही है जबकि यह दिल्ली की निर्भया कांड की तरह दूसरा मामला है। उन्होंने औरंगाबाद एसपी से बात की और जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलकर उन्हें इस घटना के बारे में अवगत कराया जाएगा और मृत छात्रा के परिजनों को उचित न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।
वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मैंने सासाराम डीएम से बात की और कहा कि पोस्टमार्टम वाले जगह का सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर दिखाया जाए क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अच्छे से कार्रवाई होगी। कहा कि अगर पुलिस चाहेगी तो इस घटना का सच सामने आएगा अन्यथा नहीं आएगा। उन्होंने संदेश व्यक्त किया है कि तीन-चार लड़कों का ग्रुप मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि मृत छात्र का शव जिस स्थिति में पाया गया है वह कहीं से भी आत्महत्या नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस
त्वरित कार्रवाई करें ताकि कोई दूसरा श्रेया कांड औरंगाबाद जिले में नहीं हो। अन्यथा यह मामला कहीं विस्फोटक का काम न करे और पुलिस के कंट्रोल से यह बाहर हो जाए।