औरंगाबाद। नवविहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जिले के स्कूल खुलने को लेकर नया आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि 18 एवं 19 जून तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी। उन्होंने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार औरंगाबाद जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
ऐसे में धारा- 144 के तहत औरंगाबाद जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 8 तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा रहेगा। उक्त अवधि में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रह कर अपने कार्यों का संपादन करेंगे।