मदनपुर/औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लू लगने से मंगलवार को दो महिलाओं की मौत हो गई। मामला सलैया थाना क्षेत्र के पिरथु गांव की हैं। उस गांव निवासी स्व. रविन्द्र चौधरी की 70 वर्षीय पत्नी केशव देवी को लू लगने पर परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती करवाया गया। इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कोल्हुआ निवासी विशुनदेव यादव की पत्नी धनेश्वरी देवी की मौत भी लू लगने से हो गई। डॉक्टर आयुष्मान ने बताया कि धनेश्वरी देवी की मौत उसके घर पर ही हो गई थी और उसके परिजन शव को अस्पताल लेकर आए थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संजय कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीजों की इलाज के लिए विशेष रुप से व्यवस्था किया गया है जिसमें 9 बेड का वार्ड बनाया गया है। इसमें वातानुकूलित एयरकंडीशन लगाया गया। साथ ही दो कुलर भी लगाया गया है। वहीं सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है। डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि विडंबना इस बात की है कि लू लगने बाद मरीज़ को काफी देर से अस्पताल लोग लाते हैं तब तक मरीज़ की स्थिति गंभीर हो जाती है। उचित समय पर मरीज़ अस्पताल पहुंचते हैं तो उनका इलाज होता है और वे स्वस्थ हो कर जाते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संजय कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि कि हिट स्ट्रोक से निपटने के लिए सभी आशाकर्ताओ को 70-70 पैकेट कुल 25 हजार ओआरएस का पाउडर पैकेट, सीडीपीओ कार्यालय को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के बीच बांटने के लिए 4500, बीआरसी कार्यालय को हर विधालयों में उपलब्ध कराने के लिए 9 हजार और सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओआरएस पाउडर पैकेट उपलब्ध कराया गया है। इन केन्द्रों पर हिट वेव स्ट्रोक संबंधित दवाईयां उपलब्ध है। वहीं डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि हिट वेव से पीड़ित मरीजों का इलाज समय पर किया जा सके और जान बचाया जा सके।