औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय हिट एंड रन केस के द्वितीय त्रैमासिक बैठक जिला पदाधिकारी-सह- जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में आहुत किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन सीट बेल्ट एवं हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित परिवार पर संवेदना व्यक्त करते हुए जिले के सभी थानाध्यक्ष को सड़क दुर्घटना को अविलंब जांच कर आईआरएडी पर अपलोड करने तथा सीएस को सड़क दुर्घटना वाले अंत्येय परीक्षण आईआरएडी पर प्रतिदिन अपलोड करने का निदेश दिया गया। साथ ही के एनएच पदाधिकारी को पीयूपी एवं वीयूपी का निर्माण अविलंब कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से ग्रसित व्यक्तियों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को पुरस्कृत करने की व्यवस्था की है।
हिट एण्ड रन के मामले में विभाग द्वारा मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपया एवं घायलों को 50 हजार रूपया देने का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत इस जिला में कुल 210 प्राप्त आवेदनों में से जिला पदाधिकारी स्तर से स्वीकृत 193 आवेदन में सभी 193 मामलों को भुगतान हेतु जीआईसी मुम्बई को भेजा गया है। जिसमें जीआईसी मुंबई 155 लाभुकों के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में उपस्थित सभी सदस्य को अवगत कराते हुए जिला पदाधिकारी के आदेश से निर्गत निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच किया जाता रहा है। वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष जांच अभियान इस जिला में जारी है। इसके लिए मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सभी थाना द्वारा नियमित रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच किया जाता है तथा जांच में जब्त वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जाती है।
इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।