सासाराम। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भीम आर्मी रोहतास जिला का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ करगहर थाना के लेहड़ा तोरनी गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। बता दे कि बीते दिनों तोरनी निवासी 18 वर्षीय सनी पासवान अपने गांव से कुदरा गया था उसके बाद उसका अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर उसकी हत्या कर दिया गया। अमित पासवान ने कहा की शाहाबाद की धरती जो कभी अपनी ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के रूप में विख्यात थी आज वो शाहाबाद हत्याओं का दंश झेल रहा है। हर रोज गरीब दलितों की हो रही हत्या कहीं न कहीं प्रशासन कि कमियों को उजागर करता है। 18 वर्षीय सनी पासवान का अपहरण कर हत्या किया गया है। अपहरणकर्ता ने अंतिम समय में सनी पासवान को उसके परिजनों से बात भी कराया।
भीम आर्मी नेता अमित पासवान ने कहा की चाहे जो हो जाए इस मामले में न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इस संबंध में कैमूर SP एवं मोहनिया Dysp से बात हुई है मैने आग्रह किया है की इस केस की जांच के लिए SIT का गठन हो एवं उच्चस्तरीय जांच कर केस का उद्भेदन हो ताकि सच्चाई सामने आएं की इसमें किसकी संलिप्ता है। उन्होंने कहा कि रोहतास में बढ़ते अपराध एवं रोहतास पुलिस अधिक्षक की निष्क्रियता को लेकर बहुत जल्द सासाराम जिला मुख्यालय में विशाल आंदोलन का आगाज किया जायेगा।
इस मौके पर संजय कुमार, सोनू पासवान, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम बहादुर सिंह, सरोज पासवान, अशोक कुमार, रोहित पासवान, विकास पासवान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।