अंबा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की दोपहर एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं हम पार्टी के नेता श्रवण भुइयां के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। श्रवण भुइया अंबा थाना क्षेत्र के परता गांव के रहने वाला हैं। वहीं उसके साथ उसका एक सहयोगी सिंघना गांव निवासी रौशन कुमार को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई चेक पोस्ट पर ड्यूटी में तैनात उत्पाद विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार ने की। उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से आ रहे एक वाहन को रुकवा कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से उसमें सवार लोगों की जांच की गई तो उनके द्वारा अल्कोहल सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद नशे की हालत में पकड़े गए कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा उसके सहयोगी को जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।