औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पानी की परेशानी से जूझ रहे शहरवासियों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया। नावाडीह मुहल्ले के लोगों ने अहले सुबह से ही नावाडीह रोड को जाम कर दिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ज़िला प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ा। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जाम तभी खोला जाएगा जब पानी दिया जाएगा। घंटो जाम के बाद जब किसी अधिकारियों ने सुध नहीं ली तो लोगों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया। लोगों ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के खिलाफ़ जमकर भड़ास निकाली।
लोगों का कहना है कि बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यहां पानी की गंभीर समस्या है। हम लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मजबूर होकर सड़क पर उतरे हैं। इस दौरान एक बुर्जुग व्यक्ति फूट फूट कर रोने लगे और कहा कि पानी के बीना रहना मुश्किल हो गया है। जैसे तैसे गुजारा कर रहे हैं। पानी के अभाव में सैकड़ों परिवारों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल भेजना और खुद अपने काम पर जाना है लेकीन पानी के अभाव में दिनचर्या गड़बड़ा गया है। नगर परिषद को हमारी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना को प्राथमिकता के आधार पहुंचाने की बात सरकारी स्तर पर कही जा रही है लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल का जल धरातल पर पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। लोगों को नल जल योजना से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।