राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन
पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के प्रमुख हिंदी अखबारों में से एक नवबिहार टाइम्स 6 जुलाई (शनिवार) को अपना 35वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित कर रहा है. इस दौरान मुख्य कार्यक्रम पटना के ए. एन. कॉलेज (बोरिंग रोड) के सत्येंद्र नारायण सिंह सभागार में होगा जहां इस बार स्थापना दिवस समारोह में साहित्य की धारा बहेगी।
इस सारस्वत कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि बिहार के सहकारिता वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग एवं विधि विभाग के मंत्री नितिन नवीन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी तथा औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह होंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति के कवि अपनी प्रतिभा नवबिहार टाइम्स के मंच से बिखरेंगे जिनमें चर्चित रचनाकार विभा सिंह, हास्य कवि नागेश शांडिल्य, चर्चित रचनाकार अर्चना अर्चन, वीर रस के कवि शिवकुमार व्यास शामिल है. मंच का संचालन प्रख्यात कवि एवं मंच संचालक शंकर कैमूरी करेंगे।
इस दौरान पत्रकारिता, शिक्षा, सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।