रोहतास। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रोहतास जिले के मां तुतला भवानी धाम स्थित वाटरफॉल में अचानक बाढ़ आ गया जिसके कारण दर्जनों सैलानी बाढ़ के पानी में फंस गए। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और सभी सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वन परिसर पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मां तुतला भवानी धाम में गिर रहे वाटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे. उसी क्रम में कुछ सैलानी जलकुंड से बहती नदी की धारा में स्नान कर रहे थे, लेकिन अचानक पहाड़ी पानी गिरने के कारण वाटरफॉल में बाढ़ आ गयी।
देखते ही देखते वाटरफॉल के बहाव ने इतना रौद्र रूप ले लिया कि आधा दर्जन से अधिक सैलानी पानी के तेज बहाव में घिर गये. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सैलानियों का कहना था कि अगर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद नहीं होती तो आज हम लोग अपनी जान गंवा बैठे होते।
वन परिसर पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी यह निर्देश दिया गया है कि वाटरफॉल के गहरे पानी में लोग नहाने के लिए ना जाएं. इसके लिए वहां पर रस्सी से बैरिकेडिंग भी की गई है तथा ड़ी एरिया का भी चिन्ह लगाया गया है लेकिन सैकड़ों सैलानी अभी भी प्रतिदिन वन विभाग के नियमों को ताख पर रखकर जलकुंड के गहरे पानी में चले जाते हैं तथा नदी के बीच धार में जाकर स्नान करते हैं। वन परिसर पदाधिकारी ने कहा है कि वन विभाग की टीम हमेशा मां तुतला भवानी में अलर्ट मोड में तैनात है. सैलानियों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का कदम उठाया जा सकता है।