औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है और आपराधिक घटनाओं पर नकेल लगाने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना के आदेशानुसार औरंगाबाद जिले के तीन कुख्यात फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों या सूचना देने वाले कोई आम नागरिक को प्रति अपराधी एक–एक लाख रुपए इनाम की राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ये तीनों कुख्यात बदमाश गोह थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। इसमें जुझरपुर गांव निवासी बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी जी उर्फ बिहारी चंद्रवंशी पर कुल चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। काजी बिगहा निवासी सुभाष यादव पर भी चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पहाड़पुर गांव निवासी बिंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे पर तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनकी गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि उक्त तीनों फरार अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जाए और जल्द से जल्द तीनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। बताया कि इन अपराधियों पर इनाम घोषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराधियों की हैसियत के हिसाब से इनाम की राशि घोषित की गई है।