औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
1 लाख रुपये का इनामी और 17 अपराधिक कांडो में फरार नक्सलियों के एरिया कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लंबे समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पकड़े गए नक्सली की पहचान गोह थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव निवासी बिहारी रवानी उर्फ श्याम बिहारी चंद्रवंशी के रूप में की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में की गई।
दरअसल बीते 4 जून की मध्य रात्रि रफीगंज थाना क्षेत्र के पोगर गांव स्थित उषा ईट भट्ठा पर हथियार से लैश नक्सलियों का एक टीम पहुंचा था और पिछले पांच सालों में लेवी नहीं पहुंचाने की बात को लेकर भट्ठा मालिक के लड़का, कर्मी एवं जे.सी.बी. चालक के साथ मारपीट किया गया था और जान से मारने की धमकी दी थीं। वहीं इस दौरान नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी।
घटना को लेकर भट्ठा मालिक ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें सात नामजद एवं दो अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था। कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौल से नक्सली गिरफ्तार किया गया।
पूछ-ताछ में नक्सली ने बताया कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अन्य घटनाओं को करने की बात स्वीकार की हैं। यह भाकपा माओवादी संगठन के लिए लंबे समय से कार्य कर रहा था। यह संगठन के एरिया कमांडर के पद पर कार्यरत था।
प्रेस-वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम ने अपने कार्यकाल कक्ष में बताया कि पकड़ा गया नक्सली एक लाख रूपये का इनामी हैं। यह अपने क्षेत्र में ईट भट्ठा, सड़क निर्माण कंपनी एवं अन्य सरकारी निर्माण कार्य से जुड़े कंपनियों से लेवी वसूलता था। पूछ-ताछ में पोगर ईट भट्ठा मालिक से पैसे लेने के लिए मारपीट की बात स्वीकार की हैं। बताया कि लेवी न देने पर योजना के तहत अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त ईट भट्ठा मालिक सत्येन्द्र यादव एवं मैनेजर को उठा लिया था और लोगों में नक्सलियों का खौफ कायम रहें, इसको लेकर इन लोगों ने जेसीबी मशीन में आग लगा लगा दिया था ताकि संगठन का खौफ लोगों में कायम रहें।
उसने बताया कि संगठन का सारा हथियार, कट्टा, बुलेट, एस.एल.आर. आदी सुभाष यादव के पास जमा रहता है। किसी कार्रवाई को अंजाम देना होता हैं तो हथियार का वितरण किया जाता हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया नक्सली 17 कांडो में नामजद आरोपी हैं। इस पर औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर, गोह, रफीगंज, पौथू एवं गया जिले के मुफ्फसिल एवं कोडरमा थाना में कांड दर्ज़ हैं। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत नक्सली को जेल भेज दिया गया।
छापामारी दल में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, रफीगंज थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुफरान अली, एस.टी.एफ. टीम औरंगाबाद एवं गया, ए.आर.जी. टीम औरंगाबाद, सिपाही अमरजीत कुमार, अजीत कुमार एवं चालक पंकज पाल शामिल थे।