शेरघाटी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शहर के अनवारगंज एवं उर्दू मोहल्ला के बीच बुधवार को हुई मारपीट मामले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। मारपीट की घटना के बाद दोनो ओर से तनाव बना हुआ है लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार ताजिया मिलाने को लेकर मंगलवार की देर रात उर्दू मोहल्ले के लोग अनवरगंज मोहल्ले में चले गए थे। उर्दू मोहल्ला के लोगों को अनुमति नहीं मिली थी जिसके कारण अनवारगंज के लोगो ने विरोध जताया था। तभी दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव हो गया। आखिरकार पुलिस हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया।
घटनास्थल पर पथराव के बाद ईंट व पत्थर के टुकड़े बिखरे पड़े दिखे। उल्लेखनीय है कि मोहर्रम के अखाड़ा एवं ताजिया के लिए 29 लाइसेंस निर्गत किए गए हैं।