औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देव थाना क्षेत्र के केताकी गांव में घर की सफाई करने के दौरान एक महिला बिजली करेंट की चपेट आ गई जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान उस गांव निवासी नागेश्वर भुइयां की 45 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शकुंतला अपने गांव में ही एक ग्रामीण चिकित्सक के घर साफ-सफाई करती थी। प्रतिदिन की तरह आज भी वह चिकित्सक के घर साफ-सफाई करने गई थी। इसी दौरान किसी तरह वह बिजली करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गई।
जब घर के कुछ लोगों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो शोरगुल मचाया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना के बाद सभी लोगों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। अंततः कुछ लोगों ने घटना की सूचना देव थाना की पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से एक महिला की मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।