औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से विरासत के संरक्षण और इसकी महत्ता से जन-जन को अवगत कराने के उद्देश्य से औरंगाबाद के सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार को ‘ट्रैवल फॉर लाइफ एवं देखो अपना देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के एसोसिएट आशीष थूरिया एवं यू जरगारियां (म्यांमार) से, जिना लोका (अरुणाचल प्रदेश), नैनी सारा (त्रिपुरा), डॉ शमा रत्ना (नालंदा) एवं डॉ. अनंताशुतोष द्बिवेदी पटना से विशेष तौर पर शामिल हुए। अतिथियों को एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्बारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया और अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन देशी- विदेशी अतिथियों और प्रख्यात शिक्षाविद् एवं प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्रा ने किया। प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अपने धरोहर को जानने और समझने का मौका मिलता है और लोग विरासत के संरक्षण करने को लेकर प्रेरित होते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्बारा देखो अपना देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत देशी और विदेशी नागरिकों को पर्यटन स्थलों पर घूमने और उसे जानने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर म्यांमार जापान एवं अन्य देशों से बौद्ध भिक्षु यहां पहुंचे और अपने भ्रमण से जुड़ी यथा कई ऐतिहासिक धर्मस्थलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 27 से 28 जुलाई को झारखंड के रांची स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अंतिम कार्यक्रम आयोजित है। ये इस अभियान के माध्यम से देश के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्र सरकार बौद्ध धर्म से संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान दे रही है। हेरीटेज सोसायटी पटना के महानिदेशक डॉक्टर अनंताशुतोष द्बिवेदी को प्राचार्य ने धन्यवाद दिया और कहा कि आप महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विश्व विरासत से अवगत होने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
डॉ अनंताशुतोष द्बिवेदी (हेरीटेज सोसायटी पटना के महानिदेशक) ने कहा कि विरासतों को संरक्षित और पुरानी संस्कृति व परंपरा को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। धार्मिक स्थलों के प्रति विदेशियों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों की रुचि बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे केंद्र सरकार ने देखो अपना देश अभियान की शुरुआत की है। इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन बहादुर भीम कुमार सिह (विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग) ने किया। टेक्निकल सपोर्ट प्रवीण दुबे का रहा।
कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार सिह, डॉ राजीव रंजन, डॉ नागेंद्र कुमार, संतोष सुमन, अमित कुमार सिह, अनूप कुमार, अंजनी कुमार, आदित्य गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, सुशोभन आनंद, अनिल कुमार सिह, अनिल कुमार यादव, ओमप्रकाश कुमार, नीरज कुमार, शशिकांत कुमार, निधि राय, राहुल कुमार सिह, मनीष कुमार सिह, पप्पू सिह, राजेश मिश्रा इत्यादि शामिल हुए।