औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिला प्रशासन द्वारा पुरानी सब्जी मंडी पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद मंगलवार को सैंकड़ों व्यवसायी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यवसायियों ने धरने से संबंधित एक आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को भी सौंपा हैं। आवेदन में उल्लेख किया है कि नगर परिषद द्वारा व्यवसायियों को सब्जी मंडी का भूमि उपलब्ध कराया गया था और इसके बदले सभी व्यवसायी नगर परिषद को पैसा भी देते हैं। लगभग 50 वर्षों से सैकड़ो व्यवसायियों उक्त जगह पर व्यापार कर रहे थे लेकिन अचानक जिला प्रशासन द्वारा व्यवसायियों को व्यापार स्थल से हटाकर उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया।
व्यवसायियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून 2014 एवं राज्य सरकार द्वारा बनाए गए कानून 2017 में यह दर्शाया गया है कि जब तक दूसरा जगह उपलब्ध नहीं कराया जाता है तब तक उक्त जगह से किसी को भी बेदखल नहीं किया जाएगा। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा अड़ियल रवैया अपनाते हुए सब्जी मंडी पर बुलडोजर चला कर उक्त जगह को तोड़ दिया गया। व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन सभी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
भाकपा माले नेता गुड्डू चंद्रवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन दबंगई कर सैंकड़ों व्यवसायियों को सड़क पर खड़ा होने को मजबूर कर दिया है। व्यवसायियों को थोड़ा सा भी समझने का मौका नही दिया गया। व्यवसायियों द्वारा गुहार भी लगाया गया, लेकिन किसी ने एक नही सुनी। सब्जी मंडी ध्वस्त होने से व्यवसायी बर्बादी के कगार पर हैं। वे आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है। आम जनमानस बहुत बड़ी संकट में है।
इस विकट घड़ी में उन्होंने सभी व्यापारी, आम नागरिक और किसानों से अपील की है कि सभी लोग एक साथ खड़े होकर अपनी आवाज को बुलंद करें। अब एकजुट होने का समय आ गया है, अगर आज एकजुट नही हुए तो हमेशा उक्त लोगों द्वारा दबाया जाएगा। जिला प्रशासन हमेशा से किसानों का विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा इसपर निर्णय नही लिया गया तो जिले में उग्र आंदोलन होगा। सभी व्यवसायी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। समाहरणालय का घेराव करेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो पटना के सड़कों पर आंदोलन करेंगे।