जमुई। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जवानो की टोली, ग्रामीणों का झुंड और कदमताल करते पुलिस बल के साथ शहीद अजीत पांडेय अमर रहे के जयघोष… कुछ ऐसा नजारा था गिद्धौर में मंगलवार को। दरअसल, थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव निवासी सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवान अजीत पांडेय के घर गया आर्मी के जवानों की एक टोली पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उनका ढाढस बंधाया। मंगलवार को गया जिले से बनझुलिया गांव पहुंचे आर्मी बटालियन द्वारा परिजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तिरंगा शोभा यात्रा निकाली, जो गिद्धौर के गांव गलियों चौराहों से गुजरते हुए शहीद अजीत पांडेय अमर रहे के नारों के साथ बनझुलिया गांव के निकट उलाय नदी शमशान घाट पहुंचा।
जहां परिजनों के देखरेख में शहीद अजीत पांडेय के शव पर तिरंगा रखकर राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए हवाई फायरिंग कर शहीद को अंतिम विदाई दी गयी। इस तिरंगा यात्रा में गिद्धौर थाना की पुलिस सहित स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग भी शामिल हुए। वहीं, पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्मी जवान अजीत पाण्डेय के शहादत को नमन किया। अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों के आंखों से जहां आंसू छलक रहे थे, वहीं आसमां में भी बादल दहाड़ मारकर रो रहे थे।
बता दें, खैरा प्रखंड के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर से लौटने के क्रम में अजीत पांडेय, पुत्री अदिति पत्नी अस्मिता, मां बुलबुल देवी एवं एक मित्र नीरज पंडित के साथ अपने ही स्कार्पियो वाहन से पूजा अर्चना कर अपने घर बंझुलिया लौट रहे थे कि इसी क्रम दौरान में एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकरायी, जिसमें आर्मी जवान अजीत पांडेय एवं 18 माह की पुत्री अदिति की मौत हो गयी थी।