औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के 16 ग्राम पंचायत में लगभग 39 करोड़ की लागत से नए पंचायत सरकार भवन बनेंगे, इसके लिए भी निविदा प्रकाशित हो चुकी है। इन ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनने से वहां के नागरिकों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें अपने जरूरी काम के लिए बार-बार प्रखंड मुख्यालय में नहीं आना पड़ेगा।
प्रकाशित निविदा के अनुसार औरंगाबाद प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत पोइवां, फेसर एवं पंडरावा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य विद्युत कार्य सहित 732.069 लाख की राशि में पूरा करना है। इसी तरह नवीनगर प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायत बेलाई, पिपरा, बरियांवा, नाउर एवं टंडवा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य विद्युत कार्य सहित 1220.115 लाख की राशि में पूरा करना है। रफीगंज प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत पोगर, अरथुआ, भदुकी कला एवं कोटवारा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य विद्युत कार्य सहित 976.092 लाख की राशि में पूरा करना है। गोह प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत हसामपुर, फाग, मीरपुर एवं अमारी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य विद्युत कार्य सहित 976.092 लाख की राशि में पूरा करना है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार की सोच है कि पंचायत स्तर के कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत ही सरकार होगी। इसके लिए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है। इसमें पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आवास सहायक, मुखिया, सरपंच समेत पंचायत स्तर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिनिधि के कक्ष की भी व्यवस्था की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आय ,जाति, निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदनों का निष्पादन पंचायत सरकार भवन में ही किया जाएगा।