लखनऊ। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
उत्तर प्रदेश के लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस और कार की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के थाना ऊसराहार क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक स्लीपर बस रायबरेली से 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी तभी अचानक उक्त जगह पर आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर पार करके बस वाले लेन में आ गई। इसके कारण कार और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों गाड़ियां सड़क किनारे लगभग 20 फीट नीचे खाई में जाकर गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। मृतकों में कार में सवार तीन लोग और बस में सवार चार लोग शामिल हैं। वहीं घायलों में ज्यादातर अमेठी, रायबरेली और लखनऊ के हैं। एसएसपी ने बताया कि कार के दूसरी लेन में जाने के कारण यह घटना हुई है जिसकी जांच की जा रही है।