रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज प्रखंड के लट्टा गांव में राजकृत मध्य विद्यालय लट्टा के भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। लट्टा के ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा, वार्ड सदस्य धीरज कुमार उर्फ मोदी सहित अन्य लोगों ने बताया कि 80 के दशक में इस भवन का निर्माण कराया गया था जो अब बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
विद्यालय के पांचवी क्लास की छात्रा सलोनी कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी सहित अन्य ने बताया कि बारिश के दिनों में पूरे छत से क्लास में पानी चुता है। आए दिन भवन से टूटकर बड़े-बड़े रोड़े गिरते रहते हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। विद्यालय के सहायक शिक्षिका बिंदु कुमारी ने बताई की विद्यालय में आने जाने वाली सड़क भी खराब है जिससे बरसात के दिनों में बच्चे गिर भी जाते हैं।
प्रभारी प्रधानाध्यापक बवन प्रसाद ने बताया कि पूरे विद्यालय में 525 विद्यार्थियों का नामांकन है। 12 शिक्षक है। अपने स्तर से इस समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।