औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास गांव में मिक्सर मशीन आगे-पीछे करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही ओरडीह गांव निवासी निरंजन पासवान के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मुन्ना अन्य मजदूरों के साथ मिक्सर मशीन लेकर गोवास गांव में ढलाई करने गया था। इसी दौरान मशीन आगे–पीछे करते समय उपर से गुजरे विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ रहे अन्य मजदूरों ने शोरगुल मचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर आनन-फानन में परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। कुटुंबा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे में तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसर गया।
इधर युवक की मौत पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष करण पासवान, मौर्य आर्मी रेजिमेंट के संचालक विकास मेहता, गौरव पासवान, मुखिया प्रतिनिधि दधपा विकास कुमार, मुन्ना कुमार, अरुण कुमार मौर्य, प्रकाश कुशवाहा, पवन कुमार, संजीव कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।