औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज थाना क्षेत्र के चौबड़ा बड़गांव में घरेलू विवाद में बेटों व बहुओं ने मिलकर अपनी मां-बहन की जमकर पिटाई कर दी। इसमें मां-बेटी जख्मी हो गयी। जख्मियों में उक्त गांव निवासी मो शमशाद आलम की 50 वर्षीय पत्नी नसीमा खातून एवं 18 वर्षीय पुत्री जोया परवीन शामिल है।
जख्मी महिला नसीमा ने बताया कि उसने अपनी दो पुत्री महजबिना एवं जोया का रिश्ता तय किया है। उसके तीन बेटें है। तीनो बेटे दूसरे प्रदेश में रहकर जॉब करते है, लेकिन तीनों शादी का खर्च देने को नही बोलते हैं। जब बेटों ने शादी के लिए पैसे देने से इंकार किया तो नसीमा ने अपने हिस्से की जमीन बेंचकर दोनों बेटियों की शादी करने की बात कहीं। इसके बाद तीनों बेटे एवं बहुये झगड़ा करने लगीं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गयी। आवेश में तीनों बेटों ने मारपीट कर दी।
इधर घटना के बाद जख्मी मां-बेटी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। इसके बाद दोनों महिला थाना में जाकर न्याय की गुहार लगाई। महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।